प्याला कृष्ण नाम का ........
प्याला कृष्ण नाम का ,अधरों पर लगा ले .....
प्यास की अलख जगा ले ,तू मतवाला बन जायेगा ......
चरणों में स्वयं को पायेगा ,समर्पण से शांति पायेगा ......
चिंता मुक्त जीवन जियेगा ,प्रिय प्याला जितना उतरेगा ......
जितना मन में धीर धरेगा ,प्रभु को उतना पास पायेगा ......
अपनी नाव धारा में बहा रे ,उतरेगा क्षीर -सागर में प्रभु द्वारे .....
No comments:
Post a Comment